नई दिल्ली। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर। भारतीय खाद्य निगम ने पंजाब राज्य में स्थित विभिन्न डिपो और ऑफिसों में वॉचमैन के 860 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है।
निगम द्वारा जारी वॉचमैन भर्ती अधिसूचना (सं.01/2021/पंजाब) के अनुसार घोषित रिक्तियों की संख्या प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार घट या बढ़ भी सकती है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एफसीआई द्वारा निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है।
FCI वॉचमैन भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं (मिडिल) स्तर की कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जिन्होंने 1 सितंबर 2021 को निर्धारित योग्यता प्राप्त कर ली है। सिर्फ वे ही आवेदन के पात्र हैं। लेकिन आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों के अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।