उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शूट की जाएगी फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’
रोमांस से भरपूर है फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’ – प्रोड्यूसर अर्पित अवस्थी
लखनऊ में फिल्में बनने से मुम्बई का टिकट आसान हुआ – अनिल रस्तोगी
लखनऊ। फिल्म ‘मिल गया मेरा प्यार’ का मुहूर्त शॉट रविवार को राजधानी में लिया गया। लव स्टोरी बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और अप्रैल तक फिल्म रिलीज हो जाएगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर अर्पित अवस्थी ने बताया कि लगभग दो करोड़ के बजट में यह हिन्दी मूवी तैयार हो रही है। रोमांस से भरपूर इस फिल्म में लखनऊ के सीनियर अभिनेता अनिल रस्तोगी के साथ-साथ मुख्य भूमिका में करिश्मा सक्सेना, आशू मालिक, वरुण जोशी, निशा सिंह, अनीता, हर्षित व शिवा दुबे दिखाई देंगे।
राजधानी के मशहूर रंगमंचीय अभिनेता अनिल रस्तोगी ने नए कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि अब लखनऊ में शूटिंग होने से ना केवल नए कलाकारों को काम मिल रहा है बल्कि मुम्बई का टिकट भी आसानी से प्राप्त हो जा रहा है।
मुम्बई से आए मुख्य खलनायक का किरदार निभा रहे मशहूर कलाकार वरुण जोशी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह हीरो बनने आएं थे लेकिन चेहरे और आंखों ने उन्हें विलेन बना दिया।
लेखक सत्यदेव शर्मा ने कहा कि यह एक सुखद अंत वाली फिल्म है जिसमें एक रेल यात्रा के दौरान हीरो हिरोइन मिलते हैं और प्यार हो जाता है।
अभिनेत्री निशा सिंह ने कहा कि यह बहुत ही मनोरंजक लव स्टोरी है जिसमें मैं हीरो की बुआ का किरदार निभा रही हूं।
मुहुर्त शॉट के अवसर पर अर्पित अवस्थी निर्माता, निर्देशक मोबीन वारसी, एसोसिएट डायरेक्टर वी बी संतोष कुमार, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रोहित मिश्रा एवं उमा देवी, कैमरामैन राजू धिमान के साथ कलाकार आशू मालिक, करिश्मा सक्सेना, अनिल रस्तोगी, निशा सिंह, वरुण जोशी, शिवा दुबे, हर्षित पाण्डेय, उत्कर्ष बाजपेई, रोहित और अनीता मौजूद रहें।