नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और दबंग खान सलमान खान के खिलाफ मुंबई और राजस्थान में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद एक्ट्रेस ने माफी मांगी है। शिल्पा ने डांस शो के दौरान एक डांस स्टेप को लेकर जातिवाचक शब्द कहे, जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और वाल्मीकि समाज के लोगों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
शिल्पा ने मांगी माफी
मामला बढ़ता देख शिल्पा शेट्टी ने फौरन ही लोगों से माफी मांग ली। शिल्पा ने ट्विटर के जरिए लोगों से माफी मांगी है और लिखा है कि ‘इंटरव्यू के दौरान मेरे बोले गए कुछ शब्दों का गलत अर्थ लगाया गया। उन्होंने लिखा कि मेरा मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं था, अगर किसी को मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं”