28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

यूपी में अखिल भारतीय एजुकेशन इनोवेशन सम्मेलन का पहला संस्करण शुरू

लखनऊ। शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अर्न्स्ट एंड यंग और इलेट्स टेक्नोमीडिया के साथ मिलकर गुरुवार को एजुकेशन इनोवेशन सम्मेलन का पहला संस्करण लॉन्च किया।

एजुकेशन इनोवेशन सम्मेलन पूरे भारत के एजुकेशन इंफ्लूएंसर्स और मंत्रियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहा है। ताकि देश में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भविष्य के लिए तैयार और सभी को सीखने का बराबरी अवसर देने वाली शिक्षा व्यवस्था का ईको सिस्टम तैयार करने पर बातचीत की जा सके।

सम्मेलन का पहला चरण आज यूपी में आयोजित किया गया। राज्य के एजुकेशन इंफ्लूएंसर्स और पब्लिक सेक्टर के अधिकारियों ने पूरे राज्य में हर कक्षा को आधुनिक वर्चुअल क्लास रूम में बदलने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। ताकि छात्रों को भौगोलिक, भाषा या पहुंच की समस्याओं से परे जाकर विश्वस्तरीय शिक्षा हासिल करने में मदद मिले।

इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल इक्विटी में तेजी लाने के साथ ही सीखने वालों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए राज्य के साथ भागीदारी करके उपयुक्त टेक्नोलॉजी और टूल्स मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षामंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि हमारे छात्रों और अभिभावकों के बड़े हिस्से की पहुंच टैक्नोलॉजी तक नहीं है, उनके पास स्मार्टफोन, पीसी या टैबलेट नहीं है।

ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम उन तक कैसे पहुंचे, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकें। हम कुछ समय से माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम पूरे राज्य के छात्रों को शिक्षा के समान अवसर मुहैया करवाने और ऑनलाइन शिक्षा तक उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पब्लिक सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नवतेज बल ने कहा कि भारत में एजुकेशन ईका सिस्टम ने महामारी के दौरान जबरदस्त चुस्ती और लचीलापन दिखाया है। टेक्नोलॉजी ने सीखने की गतिविधियों को रुकने नहीं दिया और इसने लचीलेपन को बनाए रखने में प्रमुख भूमिका निभाई। हमें उत्तरप्रदेश में एजुकेशन इनोवेशन सम्मेलन की शुरुआत करके बेहद गर्व हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विशेष सचिव और यूपीडीईएससीओ व शीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार विनीत ने कहा कि हम यूपी में प्राथमिक शिक्षा और आईटी शिक्षा पर काफी ध्यान दे रहे हैं। शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए, खासकर कनेक्टिविटी की चुनौती वाले राज्य के ग्रामीण हिस्सों में, टेक इनोवेशन की बहुत ज़रूरत है। माइक्रोसॉफ्ट केवल एक संगठन नहीं है बल्कि एक आंदोलन है और तकनीक की दुनिया में हम सभी इसके साथ विकसित हुए हैं। हम चाहते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट तकनीक से जुड़े बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में सहयोग करे और 2 जी और 3 जी कनेक्टिविटी पर भी इसमें शामिल किया जा सके।

इस कार्यक्रम में यूपी के वरिष्ठ सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, विशेष सचिव ऋषिरेंद्र कुमार , आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और प्रबंध निदेशक शामिल हुए।

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इनमें डिजिटल लर्निंग के बीच की दूरी को पाटने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने, माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी सेंटर की आधुनिक डिजिटल क्लास जैसे विषय शामिल थे।

माइक्रोसॉफ्ट भारत के एजुकेशन ईको सिस्टम में डिजिटल बदलाव लाने के लिए काफी निवेश कर रही है। कंपनी नागरिकों को कौशल सिखाने और उनकी डिजिटल सफलता को गति देने वाली टैक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें