28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

सुरनकोट में आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। सुरनकोट के पीर पंजाल रेंज के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और 4 सैनिक शहीद हो गए है। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। यह मठुभेड़ जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे सुरनकोट इलाके के जंगल में अभी भी जारी है। घेराबंदी में तीन से चार आतंकियों के घिरे होने की भी सूचना है।

पांच जवानों की शहादत के बाद अभियान को और तेज कर दिया गया है। आतंकी मुठभेड़ से बचकर न निकल भागें इसकेे लिए घेराबंदी को और मजबूत बनाया जा रहा है। बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के मौजूद होने के सबूत मिले थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा शुरू कर दिया। जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों के नजदीक पहुंच गए तो पेड़ों की होड़ में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

मुठभेड़ में शामिल जवानों का कहना है कि तीन से चार आतंकियों के होने की आशंका है। वहीं शहीद हुए पांचों जवानों की अभी पहचान जाहिर नहीं की गई है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें