टोक्यो। जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व का चुनाव जीत दर्ज कर ली है। जिसके बाद जापान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। फुमियो किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता और प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे। उन्होंने पिछले सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद से केवल एक वर्ष की सेवा के बाद पद छोड़ रहे हैं।
जापान का नए प्रधानमंत्री बनने के लिए चार उम्मीदवारों में से दो महिलाएं भी थीं। साने ताकाइची और सेको नोडा पिछले 13 साल में देश की पहली महिलाएं हैं। जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के रूप में पूर्व विदेश मंत्री किशिदा का संसद में सोमवार को अगला प्रधानमंत्री चुना जाना है। जहां उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगी के पास संसदीय बहुमत है। बता दें कि आज ही सत्तारूढ़ पार्टी के नए नेता के लिए वोटिंग हुई है।