रिर्पोट अब्दुल नासिर
किसान नौजवान पटेल रथ यात्रा लेकर सीतापुर के रास्ते बहराइच आ रहे समाज वादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के जनपद आगमन पर पूर्व मन्त्री व मटेरा विधायक यासर शाह समर्थकों संग जनपद की सीमा चहलारी घाट पहुंच चुके हैं।
बहराइच समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के जनपद आगमन पर किसान नौजवान पटेल यात्रा के ऐतिहासिक स्वागत की योजना बनाई है चहलारी घाट से लेकर महसी,नानपारा,मटेरा और बहराइच विधान सभा के सभी रास्तों को स्वागत होल्डिंग और कईं स्थानों पर स्वागत द्ववार भी बनाये गये हैं पूरा संगठन यासर शाह और जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में एक जुट रास्तों में जगह जगह उनके रथ को रोक अपने नेता का स्वागत करेगा पार्टी द्ववार इसके लिए सभी स्थानों पर पार्टी के दिग्गजों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चहलारी घाट पर पूर्व मन्त्री यासर शाह के अलावा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा,के,के, ओझा पार्टी के सीनियर लीडर अब्दुल मन्नान,डाक्टर मो0 आलम सरहदी,सभासद सुऐब खान प्रधान नौशाद पूर्व ब्लाक प्रमुख रशीद खान समेत भारी संख्