लखनऊ, फाऊंडेशन एवं पार्षद शिवपाल सांवरिया जी के सौजन्य से पार्षद कार्यालय बाथम पैलेस चौराहा एफ ब्लॉक राजाजीपुरम लखनऊ में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन महापौर सयुंकता भाटिया के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतू यादव ब्लॉक प्रमुख काकोरी और मोहसिन मिर्जा एडुकेशनिस्ट एवम राज्य पुरुस्कृत जो कि फर्स्ट ड्रोन ऑफ़ इण्डिया के नाम से भी जानी जाती है उन्होंने शिरकत की और इस सामाजिक कार्य के लिए एमएसजी फाऊंडेशन के लोगों का हौसला बढ़ाया।
इसके साथ ही एमएसजी फाऊंडेशन के द्वारा समाज के लिए अतुलनीय कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित किया गया जिनमे मुख्य तौर पर ईशान शर्मा (संस्थापक ममता मॉडर्न स्कूल ) , डॉ० मोबशीर खान , शिवपाल मैया , सईद जरीन , डॉ० सभात फातिमा ( उद्यमी और एजुकेशनिस्ट ) , वर्षा श्रीवास्तव ( वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ) , राघवेंद्र अवस्थी , नजमूल हसन , डॉ० सफवान किदवई , डॉ० खानसा खान , मो० आसिफ , नजर अब्बास , विशाल श्रीवास्तव , हैदर अब्बास और अली इमरान शामिल है ।
मेडिकल कैंप में मुख्य तौर पर रिलीफ हॉस्पिटल की टीम ने समाज के जरूरत मंद लोगो का निशुल्क चेकअप किया और दवाएं भी दी ।
मेडिकल टीम में डॉ० मोबशीर खान , डॉ, आसिफ , डॉ० सफवान , डॉ० खानसा , माविया और तृप्ति आदि शामिल रहे जिन्होंने एमएसजी फाऊंडेशन के साथ इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
इस कैंप के द्वारा १५० मरीजों को मुफ्त दवा एवम चेकअप कराया गया ।
पार्षद शिवपाल सांवरिया जी के दिशा निर्देशन में इस कार्य को सफल बनाया गया जिसमे उनकी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो की सराहनीय है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एमएसजी फाऊंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक और उनकी टीम इमरान अली , साहिल मिर्जा , अथर हुसैन , आयुष पांडे ,आरिफ अब्बास , शैलेंद्र अवस्थी , असद अब्बास , मोहम्मद आलम का सहयोग अतुलनीय है ।