28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

बहराइच पुलिस की गुंडागर्दी से आहत रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम

बहराइच में पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी से आहत तमाम रोडवेज बस कर्मियों ने आज सुबह से चक्का जाम कर दिया है. रोडवेज कर्मियों का आरोप है कि बस चालक को देर रात कुछ पुलिसकर्मी जबरदस्ती बस से उतारकर ले गए और उसे बुरी तरह मारा-पीटा. रोडवेज कर्मियों की यह मांग है कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी आमने सामने बैठ कर बात करें कि आखिर किस वजह से बस ड्राइवर को थाने में बैठाया गया

और उसे मारा पीटा गया. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस से उतरते समय महिला सिपाही को मामूली खरोच आ जाने के बाद महिला सिपाही आक्रोशित हो गई. और अपने साथी पुलिसकर्मियों को बुलाकर उसने बस ड्राइवर को जबरन थाने उठा ले गई. जहां पर बस ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. बस ड्राइवर के साथ हुए इस बर्ताव को लेकर रोडवेज कर्मी बेहद आक्रोशित हैं. उनकी मांग है की बस ड्राइवर को जबरन उतार कर पीटने वाली महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं होती है तब तक चक्का जाम रहेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें