28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक फटी, 40 फीट तक पानी का फव्वारा उठा, अलर्ट जारी

एजेंसी | बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक फट गई. गैस पाइपलाइन फटने से यमुना नदी में करीब 40 फीट तक पानी का फव्वारा उठने लगा. नदी के अंदर आए तूफान को देखकर ग्रामीण घबरा गए. उन्होंने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने आनन-फानन में आसपास के गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया. साथ ही आईजीएल कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

मौके पर घटनास्थल पहुंचे बड़ौत एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि घटना जागोस गांव की है. सुबह करीब तीन बजे हरियाणा के पानीपत और बागपत के दादरी सीमा पर यमुना नदी से गुजरने वाली आईजीएल कंपनी की पाइपलाइन अचानक फट गई. तेज आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

आईजीएल कंपनी के अधिकारियों के निर्देश के बाद गैस की सप्लाई को तत्काल बंद करा दिया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ. पाइपलाइन फटने के बाद उठे पानी के ऊंचे फव्वारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसे देखकर ग्रामीण काफी घबरा गए. फिलहाल गैस सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह जागोस गांव के पास की घटना है. आबादी से थोड़ा दूर का क्षेत्र है, जहां गैस पाइप लाइन फटी है. यह यमुना नदी के बीच गैस पाइपलाइन फटी थी. सुबह करीब 3 से 5 बजे के बीच घटना हई, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल गैस की सप्लाई को बंद करा दिया गया.

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हरियाणा के पानीपत की तरफ से क्योंकि नजदीक लगता है, इसीलिए उधर की तरफ से कर्मचारी पाइपलाइन को ठीक करने में लगे हैं. जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा. फिलहाल लोगों को एहतिहात के तौर पर वहां आसपास जाने से मना किया गया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें