एजाज अली (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
गंगा उत्सव रीवर फेस्टिवल -2021 दिनांक 02 नवम्बर 2021 को प्रातः 7ः00 बजे गंगा मैराथन का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोट्र्स स्टेडियम के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर परशुराम चैक (डी0एम0 तिराहा ), पीपल चैराहा, घंटाघर, डिगिहा चैराहा से अस्पताल चैराहा होते हुये स्टेडियम प्रांगण में समाप्त हुई।
रैली का उदद्घाटन आदरणीय श्री मनीष सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी, बहराइच द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में महिला/पुरूष वगर् के 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पुरूष संवगर् में प्रथम स्थान नवरतन इण्डिया, द्वितीय स्थान रंजीत कुमार, तृतीय स्थान शुभम, चतुथर् स्थान उमेश कुमार पंचम स्थान अतुल कुमार यादव, षष्टम स्थान सुफियान अहमद तथा महिला संवगर् में प्रथम स्थान सरिता मौयार्, द्वितीय स्थान प्रेम लता, तृतीय स्थान रूबी कुमार, चतुथर् स्थान कुमारी रागनी, पंचम स्थान अरूणिमा यादव, षष्टम स्थान निदा अंजुम ने प्राप्त किया।
समारोह के अन्त में श्री सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी, सदर, बहराइच के कर कमलो द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन मे वन विभाग, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर श्री मनीष सिंह, आई0एफ0एस0, प्र्रभागीय वन अधिकारी, बहराइच, श्री दीपक सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी, बहराइच,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री अरोडा द्वारा कु0खुशी गोैड को विशेष नकद पुरस्कार प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया,श्री मनोज गुप्ता, सचिव जिला ओलम्पिक संध, सुश्री प्रज्ञा पाण्डेय, जिला युवा अधिकारी, एन0वाई0के0, बहराइच, श्री आर0पी0 चैधरी, थे !