28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

GES उद्घाटन से पहले मोदी, इंवाका की होगी बैठक

हैदराबाद। वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के शुभारंभ से पहले मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इंवाका ट्रंप के बीच बैठक होगी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक जीईएस के आठवें संस्करण के औपचारिक उद्घाटन से पहले मोदी और इवांका के बीच दोपहर बाद 15. 25 से 15. 55 बजे के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक होगी।

उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान इवांका की ओर से आर्थिक अवसर के सृजन पर जोर होगा, जिसमें महिलाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री और इवांका के अलावा अन्य मेहमान भी यहां के फलकनुमा पैलेस में रात्रि भोज में शिरकत करेंगें।
केंद्र सरकार की ओर से जीईएस प्रतिनिधियों के सम्मान में मंगलवार रात भोज का आयोजन किया जाएगा। अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से सतर्क किए जाने की वजह से तेलंगाना पुलिस ने सम्मेलन स्थल तथा उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें