28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

Goa Result: रुझानों में बीजेपी की हालत खराब, CM लक्ष्मी कांत पार्सेकर हारे

लक्ष्मीकांत पारसेकर और एल्विस गोम्स

नई दिल्ली, एजेंसी । गोवा में बीजेपी को शुरुआती रुझानों में ही एक बड़ा झटका लगा है. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं. गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आपको बता दें कि राज्य में 4 फरवरी को वोट डाले गए थे. गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जो पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा अधिक है.

20 सीटों के रुझान मिले हैं. 8 सीटों पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी और 4 सीट अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. रुझानों में बीजेपी की हालत खराब, CM लक्ष्मी कांत पार्सेकर हारे

इस चुनाव में कुल 250 उम्मीदवार खड़े हैं जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे चुनावी मैदान में हैं. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है.

एग्जिट पोल में बीजेपी गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर आती दिख रही है लेकिन बहुमत से दूर रह सकती है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी को 18-22 सीट पर जीत मिल सकती है.

यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है. बीजेपी ने 36 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 37 और AAP ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. साल 2012 में चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली बीजेपी इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है क्योंकि उसकी सहयोगी रही एमजीपी ने आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा स्थापित गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना के साथ एक मोर्चा बना लिया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें