लखनऊ। सर्राफा बाजार में त्योहारों पर सोने-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। मंगलवार को सोमावार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 235 रुपये महंगा रहा। वहीं 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 234 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड के भाव में 216 और 18 कैरेट गोल्ड में 177 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने के साथ-साथ चांदी में भी उछाल देखने को मिला। मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47646 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड 47455 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 43644 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 35735 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड 27873 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी 63030 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी।
चांदी के भाव में कल के मुकाबले 325 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा। आपके बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर रेट में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है।