28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

Gold Price: सोने व चांदी के रेट में आज दर्ज की गई गिरावट, जानें भाव

लखनऊ। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। त्योहारों पर सोने-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

गुरुवार को बुधवार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड के भाव में 193 रुपये सस्ता रहा। वहीं 23 कैरेट गोल्ड की कीमत में 192 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड के भाव में 177 और 18 कैरेट गोल्ड में 144 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट देखने को मिला। गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47010 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड 46822 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 43061 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 35258 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड 27501 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी 63362 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी।

चांदी के भाव में कल के मुकाबले 1087 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। आपके बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर रेट में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें