नई दिल्ली, एजेंसी । गूगल 1,28,83000 रुपए का इनाम दे रही है। लेकिन इसके लिए एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम (फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम) में बग (एक किस्म का वायरस) को ढूंढना होगा।
गूगल ने अनाउंमेंट किया है कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में बग ढूंढ़ने वाले रिसर्चर को 1,28,83000 रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
कंपनी ने यह अनाउंसमेंट रेनसमवैयर और Judy वायरस अटैक के बाद किया है। पिछले महीने हुए इन दोनों अटैक से एंड्रॉइड की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि रैनसमवेयर हमले से एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को नुकसान नहीं हुआ लेकिन Judy ने एंड्रॉइड को इफेक्ट किया है। साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर से 45 लाख से 180 लाख बार तक मालवेयर से अफेक्टेड ऐप डाउनलोड हो चुके हैं। कुछ मालवेयर अफेक्टेड ऐप लंबे समय से गूगल प्ले स्टोर पर हैं।
लोड करने के लिए क्लिक करें
Judy के अटैक से यह बात पता चली है कि ओपन और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम को वायरस अफेक्टेड ऐप बनाने वाले डेवलपर्स नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए गूगल सिक्योरिटी पर अब ज्यादा ध्यान दे रही है। वायरस ढूंढने के लिए रिसर्चर और इंजीनियर्स को अट्रैक्ट करने के लिए गूगल ने इनाम की राशि बढ़ाकर 1,28,83000 रुपए कर दी है।
गूगल ने यह प्रोग्राम 2 साल पहले लॉन्च किया था। जिसमें रिसर्चर कैश प्राइज जीतते हैं। पहले यह प्राइज 19 लाख से 25 लाख के करीब था। लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। अभी तक इस इनाम को कोई नहीं पा सका है।