सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में सरकारी कर्मचारी लगे भ्रष्टाचार करने में निकाल लेते हैं नए-नए तरीके योगीराज में भ्रष्टाचार चरम पर ।
आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के विकासखंड हरगांव में तैनात एडीओ पंचायत द्वारा भ्रष्टाचार करने का निकाला गया एक नया तरीका ।जिसमें ग्राम पंचायतों में नंबर प्लेट और सर्वे के नाम पर प्रति आदमी से ₹40 की धनराशि वसूली कराई जा रही है जिस संबंध में एडीओ पंचायत हरगांव द्वारा एक पत्र भी जारी किया पत्रांक संख्या 37 दिनाकं28/4/2022 द्धारा आदेश दिया गया ग्राम प्रधान को और कहा कि कर्मचारी राजेश कुमार जयसवाल को भेजा जा रहा है इनके द्वारा ग्राम पंचायत का सर्वे करा कर लिस्ट तैयार की जाएगी लेकिन दो 3 ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के बाद कार्य रोक दिया गया जबकि विकासखंड हरगांव में राजेश कुमार जसवाल नाम का कोई भी सरकारी कर्मचारी तैनात नहीं है और उनके पत्र मैं उसे कर्मचारी बनाकर भेजा गया है जिससे यह सिद्ध हो रहा है ।सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरगांव द्वारा भ्रष्टाचार और गरीब जनता से धनराशि वसूलने और घोटाला करने का नया तरीका उनके द्वारा निकाला गया है जब इस संबंध में दूरभाष द्वारा सहायक विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मामले पर सोमवार को शासनादेश देखकर बताने की बात कही है हालांकि इसका कोई भी शासनादेश नहीं है अब देखना यह है कि जिला प्रशासन क्या इस पत्र को और इस तरीके से भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी पर कोई कार्यवाही करता है या केवल देखने के बाद ही अनदेखा कर दिया जाता है ।