28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

विशाखापट्टनम में हुआ दर्दनाक हादसा, धमाके से हुई फार्मा यूनिट में 2 की मौत

एजेंसी | देश के दक्षिण राज्य विशाखापट्टनम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक बड़े हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम के अनाकापल्ली जिले में स्थित एसईजेड जोन में बनी एक सहिती फार्मा यूनिट पर जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके की चपेट में आने से दो लोग अपनी जान गंवा बैठे. धमाके होते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दे दी. विस्फोट की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

इस धमाके में कई लोग जो यूनिट में काम कर रहे थे फंस गए थे. दमकल टीम के पहुंचते ही इन फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि धमाके बाद से ही वहां बड़ी मात्रा में धुआं हो गया जिससे लोगों का दम घुटने लगा. हालांकि बचाव दल ने कई लोगों को तुरंत बाहर निकालने में सफलता हासिल की.

दमकल अधिकारी लक्षमण राव ने बताया कि तीन गाड़ियों के साथ आठ दमकलकर्मी तुरंत वहां पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें