नई दिल्ली.जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक शुक्रवार को होगी। इसमें छोटे कारोबारियों को कई राहत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, उनके लिए रिटर्न फाइलिंग आसान की जा सकती है। अभी जनरल कैटेगरी के कारोबारियों को हर महीने और कंपोजीशन वालों के लिए हर तिमाही रिटर्न फाइलिंग का प्रोविजन है। अभी कंपोजीशन स्कीम के लिए सालाना 75 लाख रुपए टर्नओवर की लिमिट है। सूत्र ने बताया कि इसे बढ़ाया जा सकता है। कंपोजीशन स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन को भी तीसरी बार 31 मार्च 2018 तक खोला जा सकता है।