28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

GST पर इतना हंगामा, मगर क्या आप जानते हैं GST का फुल फॉर्म?


लखनऊ. जीएसटी लागू होने से पहले ही ही लोग GST का फुल फॉर्म और क्या हैं जीएसटी से फायदे और नुकसान गूगल और बिंग पर सर्च करने लगे हैं, तो आइये हम बताते है आपको की आखिर जीएसटी का फुल फॉर्म क्या है और भविष्य में GST से हमें क्या मिलने वाला है फायदा। तो जान लीजिये GST Ka Full Form ( गुड्स एंड सर्विस टैक्स) हैं और इसके लागू होने के साथ ही कई चीज़ों के सस्ता होने की संभावना है ।
How GST will Individual Affected
देश में GST लागू होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में भूचाल आ सकता है, घर और कार खरीदना काफी सस्ता होने की उम्मीद है। छोटी कारों और Compact SUVs पर 30 – 44 प्रतिशत तक टैक्स लगता है लेकिन अब सिर्फ 18 प्रतिशत GST टैक्स लगने से ये कारें 45 हज़ार और उससे भी ज्यादा तक सस्ती हो सकती हैं।अभी रहने के लिए घर खरीदने पर आपको Service tax और Vat दोनों चुकाने पड़ते हैं लेकिन इंडिया में GST लागू होने के बाद आपको सिर्फ एक तरह का टैक्स ही देना होगा।

इसी तरह होटल्स और Restaurant में खाना – पीना भी सस्ता हो जाएगा देश में ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अभी सभी राज्यो में Vat की दर अलग-अलग है और आपको Service tax भी चुकाना होता है.. लेकिन पूरे देश में GST लागू होने के बाद आपको सिर्फ एक ही तरह का Tax देना होगा।

माइक्रोवेव ओवन, एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू ऊपकरण खरीदने पर 12.5 प्रतिशत एक्साइज़ और 14.5 VAT देना पड़ता है.. लेकिन GST के लागू होने के बाद सिर्फ 18 प्रतिशत टैक्स देने से ये घरेलु सामान आप काफी कम दामों पर खरीद सकेंगे ।

देशभर में माल ढुलाई लगभग 20 प्रतिशत तक सस्ती हो जाएगी जिससे महंगाई दर घट सकती है।

बड़े उद्योगों को करीब अलग-अलग तरह के 18 Tax अभी भरने होते हैं लेकिन जीएसटी लागू होने पर इन उद्योगों का वक्त और पैसा दोनों बचेंगे।

GST के बाद सर्विस टैक्स, एडिशनल ड्यूटी ऑफ कस्टम, एक्साइज़ ड्यूटी, Vat, सेल्स टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, मनोरंजन टैक्स और Luxury टैक्स जैसे कर खत्म हो जाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें