लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। विकास नगर स्थित मलिन बस्ती में आज सुबह 9 बजे से हेल्पिंग यू वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गरीबों में कपड़े, बच्चों को खिलौने व मिठाईयां बाटी गई। लखनऊ से शुरू हए इस एनजीओ ने अपने काम की शुरुआत कुछ इस तरह की। इस एनजीओ की शुरुआत के साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया की हम सब मिलकर इस बैनर के तले गरीबों की सेवा का काम करेंगे।
सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चले इस कार्यक्रम में लगभग 300 से भी अधिक लोगों को कपड़े, खैलौने व मिठाईयां बाटी गयी ।हेल्पिंग यु वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अनीश व उपाध्यक्ष दीक्षा मेहरोत्रा ने अपने सभी सदस्यों के साथ यह संकल्प लिया कि ‘ हम लखनऊ में हर गरीब व ज़रूरत मंद तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर उनकी मदद करेंगे’। हेल्पिंग यू वेलफेयर सोसाइटी ने साथ ही साथ यह भी संकल्प लिया कि हम हर माह गरीबों के लिए कुछ न कुछ करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनजीओ के अध्यक्ष अनीश अख्तर, दीक्षा मेहरोत्रा- कोषाध्यक्ष, महेंद्र, बलिगुद्दीन, आरिफ के अलावा सदस्यों में फैसल खान, विमल किशोर, मेराज अख्तर, दुष्यंत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
Koshadhyaksh Mahendra G ko hardik subhakamanaya es subh karya ke liye.