लखनऊ । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में शुक्रवार को यूपी को-ऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं व राज्य भण्डारण निगम के 26 गोदामों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि राज्य भंडारण निगम ने 28 नए गोदाम बनाए हैं जिसमें लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान के भंडारण की व्यवस्था होगी। साथ ही अगर किसी किसान को उसकी उपज का उचित दाम नहीं मिलता है तो किसान भी इस भंडारण में अपनी उपज रख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के सभी 65,000 PACS को एक ही सॉफ्टवेयर से कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। PACS को ज़िला को-ऑपरेटिव बैंक से, ज़िला को-ऑपरेटिव बैंक को स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक से और स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक को नाबार्ड के साथ जोड़ने का काम होगा। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी चीनी मिलों को बंद करके अपने चट्टे बट्टों में बेच देने का काम बहन जी और अखिलेश यादव के शासन में हुआ है लेकिन आज भी देश भर में कई चीनी की को-ऑपरेटिव मिलें चल रही हैं जो किसानों के लिए काम कर रही हैं।