28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी को-ऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं व राज्‍य भण्‍डारण निगम के 26 गोदामों का किया लोकार्पण

लखनऊ । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में शुक्रवार को यूपी को-ऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं व राज्‍य भण्‍डारण निगम के 26 गोदामों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि राज्य भंडारण निगम ने 28 नए गोदाम बनाए हैं जिसमें लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान के भंडारण की व्यवस्था होगी। साथ ही अगर किसी किसान को उसकी उपज का उचित दाम नहीं मिलता है तो किसान भी इस भंडारण में अपनी उपज रख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के सभी 65,000 PACS को एक ही सॉफ्टवेयर से कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। PACS को ज़िला को-ऑपरेटिव बैंक से, ज़िला को-ऑपरेटिव बैंक को स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक से और स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक को नाबार्ड के साथ जोड़ने का काम होगा। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी चीनी मिलों को बंद करके अपने चट्टे बट्टों में बेच देने का काम बहन जी और अखिलेश यादव के शासन में हुआ है लेकिन आज भी देश भर में कई चीनी की को-ऑपरेटिव मिलें चल रही हैं जो किसानों के लिए काम कर रही हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें