28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ 50 रुपये महंगा, जानिए नए रेट

नई दिल्ली। आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। 14.2 किलों वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं।

दिल्ली में अब घरेलू यह सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा। 14.2 किलों वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5 किलों वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं। इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

14.2 किलों वाला सिलेंडर अब मुंबई में 1053 रुपए, कोलकाता में 1079 रुपए, चेन्नई में 1069 रुपए, लखनऊ में 1091 रुपए, जयपुर में 1057 रुपए, पटना में 1143 रुपए, इंदौर में 1081 रुपए, अहमदाबाद में 1060, पुणे में 1056 रुपए, गोरखपुर में 1062 रुपए भोपाल में 1059 रुपए और आगरा में 1066 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।

बता दें कि इससे पहले मई में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये गए थे। तब प्रति सिलेंडर की कीमत 999 रुपये हो गई थी। दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं। इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है। हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है। जिसके साथ ही दिल्ली में अब इसकी कीमत 2012 रुपये के करीब आ जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें