नई दिल्ली, एजेंसी । अभी तक आप जियो के ही फ्री सर्विस का मजा ले रहे हैं लेकिन अब आपको आइडिया भी फ्री डाटा दे रही है। जी हां, चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल (itel) ने आइडिया से पार्टनरशिप की है जिसके तहत 6 महीने तक हर महीने 1 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा।
यह ऑफर आईटेल के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर है जिनमें it1409, it1407, it1508, it1508+ और Power Pro series; it1516+ के फोन शामिल हैं। यह ऑफर फोन खरीदने के पहले महीने तक पूरी तरह से फ्री है, जबकि दूसरे महीने से 50 रुपये प्रति महीना रिचार्ज करवा कर यूजर्स 1 जीबी फ्री डाटा अगले 6 महीने तक यूज कर सकेंगे।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को http://i4all.ideacellular.com/ पर लॉन-इन करना होगा और आइडिया का मोबाइल नंबर बताना होगा। आईटेल के सीईओ सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा है कि इस पार्टनरशिप से देश के करोड़ों ग्राहकों फायदा होगा और वे डिजिटल इंडिया से जुड़ सकेंगे।