28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो छात्राओं को मिलेगा स्मार्टफोन व स्कूटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियां लोक लुभावन वादें करने शुरू कर दिए है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा 40 प्रतिशत महिताओं को टिकट दिए जाने की घोषणा के बाद अब छात्राओं को स्मार्टफोन व इलेक्ट्रानिक स्कूटी देने का वादा किया है।

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक की लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि कल मैं कुछ छात्राओं से मिली।

उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें