28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

IGRS की समीक्षा बैठक होने एवं जिला सीतापुर निस्तारण में 54 नंबर पर होने एवं बेसिक शिक्षा विभाग अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में सभी शिकायतों का किया फर्जी निस्तारण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के
मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार आज जनसुनवाई की समीक्षा बैठक होनी है निस्तारण में जिला सीतापुर 54 नम्बर पर होने की वजह से जिला अधिकारी महोदय ने सभी विभागों को 24 घंटे में शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है उसी के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के द्वारा जनसुनवाई की सभी शिकायतों में फर्जी निस्तारण आख्या लगाकर अपनी पीठ थपथपाने में लग गए हैं

शिकायतकर्ताओ से सम्पर्क करने पर संज्ञान में आया है कि कोई भी शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट नहीं है निस्तारण पर अधिकार लोगों ने असन्तुष्ट होने का फ़ीडबैक देकर शिकायत पर पुनः कार्यवाही करने का अनुरोध किया है igrs के निस्तारण के संबंध में मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है निस्तारण के असंतुष्ट फीडबैक की जांच कराई जाए और इसकी संख्या सार्वजनिक की जाए अधिकतर igrs के निस्तारण में शिकायत कर्ता के नेगेटिव फीडबैक को consider किया जाए जिससे यह पता चल सके कि क्या वास्तव में शिकायतों का उचित निस्तारण किया जा रहा है या मात्र इस जनसुनवाई को मजाक बना दिया गया है जिसमे कुछ भी अधिकारी लिख के देते है कोई कार्यवाही नही होती है और निस्तारण हो जाता है बेचारा शिकायत कर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है
मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से यह भी अनुरोध है प्रत्येक जनपद के igrs निस्तारण में रैंडम सिलेक्शन करके हर जनपद के 10 लोगो से वह स्वयं फ़ोन द्वारा फीडबैक ले कि क्या वास्तव में उनकी शिकायत का निस्तारण हुआ है या सिर्फ कागज़ के घोड़े दौड़ाए जा रहे है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें