28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब, AQI स्तर 386 पहुंचा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। जिसमें कोई खास सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

गुरुग्राम और नोएडा में भी हवा बहुत खराब रही और यहां (एक्यूआई क्रमशः 355 और 391 दर्ज किया गया। सफर का अनुमान है कि वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों में स्वास्थ्य और सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लोगों ने बताया कि वायु प्रदूषण की वजह से हमें सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। अब यहां गैस चैंबर जैसा महसूस हो रहा है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें