28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

चुनाव से पहले किसानों को खुश करने की कोशिश, पराली जलाने के दर्ज 868 मुकदमें वापस लेगी योगी सरकार

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का रही है। सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे वापस लेने का ऐलान किया है। जिससे तकरीबन 1000 किसानों को राहत मिल जाएगी।

जिसके बाद गृह विभाग ने किसानों पर पराली जलाने के जिलों से दर्ज केस का ब्योरा मांगा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) द्वारा पराली जलाने से हो रहे वातावरण प्रदूषण की रोकथाम के आदेश दिए गए है। बता दें कि राज्य सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाने के साथ पराली जलाने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही के आदेश दिए थे।

जिसमें मेरठ, शामली, बिजनौर, पीलीभीत, रामपुर, अमरोहा, संभल, मैनपुरी, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, झांसी, ललितपुर, हरदोई, खीरी, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्दार्थनगर, बलरामपुर, चंदौली, जौनपुर, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, भदोही और गौतमबुद्ध नगर इत्यादि जिलों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर की जानकारी सामने आई है।

सर्वाधिक मामले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज के बताए जा रहे है। इससे किसानों में जबरदस्त नाराजगी थी। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद भी प्रदेश में पराली जलाने के 1000 से अधिक एफआईआर दर्ज हुई। इन मामलों से जुड़े किसानों को कोर्ट कचहरी, पुलिस के चक्कर काटने पड़ रहे है। चुनाव से पूर्व सरकार ने मुकदमा वापसी की घोषणा कर किसानों की नाराजगी दूर करने की पहल की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें