सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के सकरन थाना क्षेत्र में खेतों पर काम कर रहे अलग अलग गांवों में चार लोगों को तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है तेंदुआ को पकडने के लिए ग्रामीण व वनकर्मी लगे हुए है |
सकरन थाना क्षेत्र के करेंहकापुरवा निवासी प्रमोद (40) पुत्र कंठू शु्क्रवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के बाहर अपने खेत में लगी केले की फसल की गुडाई कर रहा था तब तक आये तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया चीख पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे अन्य किसानों के आ जाने पर तेंदुआ भाग गया उसके बाद थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी आजाद (18) पुत्र रामलखन अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहा था जहां तेंदुआ ने उसे घायल कर दिया उसके बाद इन्द्रपाल (30) निवासी सेमरिया फरियाद अली (25) निवासी करेंहका पर हमला कर घायल कर दिया ग्रामीणों द्वारा घेरा बंदी करने पर तेंदुआ क्षेत्र के सेमरिया गांव के बाहर जंगल की ओर भाग गया परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तम्बौर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है सूचना पर मौके पर पहुंचे बिसवां वन रेंज के वन दरोगा प्रदुमन तिवारी,अनुरुद्ध, नरेन्द्र यादव,वनमाली बुधराम के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने सेमरिया गांव के पास जंगल में तेंदुए की तलास कर रहे है सैदापुर,सेमरिया, व करेंहका ऊंचगाव मे दहशत का माहौल बना हुआ है
तेंदुआ के हमले से क्षेत्रीय लोग काफी डरे सहमे है लोग खेतों को जाने से डर रहे है |
इस सम्बन्ध में जब रेंजर लहरपुर ब्रजेन्द्र कुमार पांडेय से बात की गयी तो उन्होने बताया हवा में बताया तेंदुआ नहीं लकड़बग्घा है समाचार लिखे जाने तक लहरपुर की कोई भी वन विभाग की टीम मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा जब की प्रत्यक्षदर्शियों ने अपनी आंखों से तेंदुए को देखा है