28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

ऑस्कर अकेडमी की मेंबर लिस्ट में राम चरण और कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम शामिल, राजामौली को नहीं मिली जगह

साउथ से लेकर हॉलीवुड तक अपनी फिल्मों से खास पहचान बना चुके डायरेक्टर एसएस राजामौली आज दुनिया के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में जगह बना चुके हैं. राजामौली की फिल्मआरआरआर और बाहुबली ने ग्लोबल सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है. RRR के गाने नाटु-नाटु ने इसी साल ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया था. अब आरआरआर की टीम से कई सदस्यों को एकेडमी अवॉर्ड में मेंबर के तौर पर शामिल किया गया है, लेकिन इस लिस्ट में राजामौली का नाम शामिल नहीं है.

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से राम चरण, जूनियर एनटीआर, एमएम कीरावनी, साबू सिरिल, केके सेंथिल कुमार और चंद्रबोस को एकेडमी अवॉर्ड के मेंबर के रूप में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. हालांकि एसएस राजामौली का नाम शामिल नहीं होने से फैंस काफी हैरान हैं. राजामौली ने इसे लेकर ट्वीट किया है और टीम को बधाई दी है.

आपको बता दें 29 जून को एकेडमी अवॉर्ड्स की ओर से लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें एकेडमी अवॉर्ड्स के सदस्य के तौर पर शामिल होने वाले निर्देशकों और एक्टर्स के नाम शामिल थे. इस लिस्ट में आरआरआर की टीम के 6 सदस्यों को नाम शामिल है. लिस्ट में इस बार 398 नए सदस्यों को शामिल किया गया है.

लिस्ट में राम चरण, जूनियर एनटीआर, करण जौहर, मणि रत्नम, सिद्धार्थ रॉय कपूर, चैतन्य तम्हाने, कास्टिंग डायरेक्टर केके सेंथिल कुमारंद और डॉक्यूमेंट्री मेकर शौनक सेन का नाम भी शामिल है. वहीं इंटरनेशनल लेवल पर टेलर स्विफ्ट और के हुई क्वान को भी इनवाइट किया गया है.

साल 2023 के हुए ऑस्कर अवार्ड्स समारोह के बाद ये कहा जा रहा था कि एकेडमी में डायवर्सिटी की कमी है यहां सिर्फ अपने वर्ग के लोगों को प्रमोट किया जाता है. यही वजह है कि अब नए सदस्यों को जोड़ा गया है, जिसमें अलग-अलग देशों से अलग अलग क्लास के लोगों को शामिल किया गया है. 10 मार्च 2024 को अलगा ऑस्कर अवॉर्ड होगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें