28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

मणिपुर की घटना को लेकर संसद में हंगामा लगातार जारी है, इसी बीच बीजेपी संसद रवि किशन ने विपक्ष पर सदा निशाना- उन्हें जहां जाना है जा सकते है

एजेंसी | मणिपुर की घटना को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी है। इस बीच, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के घटक दलों के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 29 और 30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेगा। इसे लेकर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्ष जहां चाहें वहां जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए।

दरअसल, मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रही है। राज्यसभा की कार्यवाही 31 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में हिस्सा नहीं लेता और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करता।

प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आए। जब भी जरूरत होगी, हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि मणिपुर के संबंध में सच्चाई सामने आए, तो से बेहतर कोई मंच नहीं है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें