सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कोतवाली प्रभारी का मानवीय चेहरा
इकट्ठा ग्रामीणों ने की प्रसंशा वाह –
वाह कोतवाल साहब वाह आखिर आपकी कार्यशैली पर कौन संदेह कर सकता जब आप इतना दयालु और नम्रदिल है कोतवाली प्रभारी लहरपुर मनीष सिंह के द्वारा रात में अपने समयानुसार रात 8 बजे गस्त पर निकले थाने से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर तहसील रोड पर स्थित अनिल वर्मा की दोपहिया एजेंसी के पास मेन रोड़ पर एक चोटिल बछिया बीचो बीच रास्ते पर तड़पती हुई असहाय अवस्था मे पड़ी दिखी कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह के द्वारा ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहा कोतवाली प्रभारी के द्वारा उतरते ही उसे जख्मी देख किनारे कर उसे तेलमालिश करने के उपरांत प्राथमिक उपचार के लिए पशु चिकित्सालय को सूचना देकर उसका हर संभव उपचार कराया गया बताया जाता है किसी वाहन से टक्कर होने से बछिया चोटिल होकर बीचोबीच रास्ते पर गिर गयी थी उपचारोंप्रान्त बछिया स्वस्थ व सही हो गयी कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह की इस दया जैसी कार्य शैली को देख बहुत सराहा जा रहा है और नम्र भाव बताया जा रहा साथ साथ गौमाता से अधिक प्रेम लगाव बताया जा रहा है और वास्तव में कोतवाली प्रभारी की गोवध जैसी घटना को अंजाम देने वालो पर सख्त कार्यवाही भी देखी गयी है जिस प्रकार से कोतवाली प्रभारी के द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो पर बराबर शिकंजा कसता रहा है अपराधियो के प्रति कठोर रवैय्या अपनाया जाता रहा है नम्र व दयालु होने के बाद अपराधियो में खौफ बना हुआ है किसी भी अपराधी द्वारा अपराध करने से पहले सौ बार सोचने जैसी बात चर्चा में आ रही है जो कस्बे में आम नागरिकों के लिए बेहद संतोषजनक कही जा रही है