लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वोटरों को लुभाने में लगी हुई है। उन्होंने गुरुवार को मुरादाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला।
LIVE:
Congress Pratigya Rally, Moradabadलाइव
कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली, मुरादाबाद।
https://t.co/KpABEWJCl8— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 2, 2021
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को सिर्फ विकास के आधार पर लड़ना चाहती है। हमने प्रतिज्ञा ली हैं कि हम 20 लाख रोज़गार दिलवाएंगे। हर ज़िले में हम उद्योगों के हब लगवाएंगे। यह खोखला वचन नहीं है।प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में मुरादाबाद में 2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार घट गया है। आज 3 लाख कारीगरों की रोज़ी रोटी खत्म हो चुकी है। भाजपा की नीतियों ने कारोबार और आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके गन्ने का भुगतान का अभी भी 4 हजार करोड़ रुपए बाकी है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक हवाई जहाज जो 8 हजार करोड़ रुपए का है। संसद जो 70 सालों से है उसके सुंदरीकरण के लिए ये लोग 20 हजार करोड़ रुपए खर्च़ कर सकते हैं लेकिन आपका कर्ज़ नहीं दे सकते हैं।