28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्‍वर राना का वोटर लिस्‍ट से नाम गायब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर आज शाम मतदान खत्म हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 तक वोट डाले गए। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्‍साह दिखाई दिया। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें थीं। इन मतदाताओं ने 624 उम्‍मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। चौथे चरण में 57 फीसदी से अधिक वोट पड़े।

चौथे चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्‍वर राना को वोटर लिस्‍ट में अपना नाम नहीं मिला। इस पर मुनव्‍वर राना ने कुछ यूं अपना दर्द बयां किया।

उन्‍होंने कहा कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का है। यह चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है। हिन्‍दुस्‍तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव करा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें