28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें नई कीमतें

लखनऊ। देश में कई महीनों से पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी की कीमतों में मिल रही राहत आज खत्म हो गई है। आज से 137 दिन बाद पेट्रोल-डीजल महंगे हुए हैं तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 6 महीने बाद हुआ है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 96.21 रुपये प्रति लीटर और 87.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.00 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में यह क्रमशः 102.16 रुपये और 92.19 रुपये प्रति लीटर है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ दिल्ली और मुंबई में 949.50 रुपये हो गई है जबकि कोलकाता में 976 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत को बढ़ाकर 965.50 रुपये कर दिया गया है और लखनऊ में अब इसकी कीमत 987.50 रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि बीते 4 नवंबर के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इन दिनों में यह पहली वृद्धि है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के कारण पहले से ही इसका अंदेशा लगाया जा रहा था कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाया जा सकता है। बीते दिनों आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये तक की वृद्धि संभव है। हालांकि, यह एक बार में नहीं होगी बल्कि धीरे-धीरे होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें