28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

IND vs BAN: टीम इंडिया की पारी के इन 3 ओवरों में ऐसे बदल गया मैच का रुख

नई दिल्ली
भारत ने रोमांचक अंदाज में रविवार को बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदाहास टी20 ट्रोफी का फाइनल मुकाबला जीत लिया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान ने 77 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 166 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रन बनाकर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पारी की अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार पर छक्का लगाते हुए जीत टीम इंडिया के नाम कर दी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में जीत का अपना शत-प्रतिशत रेकॉर्ड बरकरार रखा। टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ यह 8 मैचों में 8वीं जीत रही।
18वें ओवर में सिर्फ एक रन
मैच का 18वां ओवर बांग्लादेश के लिए सबसे अहम रहा। भारत को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी लेकिन मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना, वही भी लेग बाई से। विजय शंकर को मुस्तफिजुर रहमान ने शुरुआती 4 गेंदों पर कोई रन बनाने नहीं दिया। इस ओवर की अंतिम गेंद पर मनीष पांडे बड़ी हिट लगाने के चक्कर में सब्बीर रहमान के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली।
63360123
कार्तिक की तूफानी पारी
जब वह आउट हुए तो लग रहा था भारत दबाव में आ जाएगा, लेकिन दिनेश कार्तिक ने आते ही 19वें ओवर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने रुबेल हुसैन के इस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन जुटाकर मैच में रोमांच भर दिया।
अंतिम ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और विजय शंकर बल्लेबाजी छोर पर थे। पहली गेंद वाइड रही और अगली गेंद पर शंकर कोई रन नहीं ले सके। दूसरी गेंद पर शंकर ने सिंगल लिया, तीसरी गेंद पर कार्तिक ने भी एक रन ले लिया। ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल जाएगा लेकिन फिर शंकर ने चौका जड़ दिया। अगली ही गेंद पर शंकर कैच आउट हो गए लेकिन बल्लेबाजी छोर पर पहुंच गए दिनेश कार्तिक। अंतिम गेंद पर कार्तिक ने सिक्स जड़कर जीत टीम इंडिया को दिला दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें