28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

IND vs ENG: इंग्लैंड के पहले दिन 53 रन पर गिरे 3 विकेट, भारतीय टीम 191 रनों पर ALL OUT

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के केंनिंग्सन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इस मैच में इंग्लैंड टीम ने कप्तान जो रुट ने टाॅस जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली पारी में भारतीय टीम महज 191 रनो पर ऑलआउट हो गई।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 96 गेंदों पर 50 रन बनाएं और शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 36 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौकें की मदद से 57 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 17 रन, राहणे 14, रोहित शर्मा ने 11 रन, जाडे़जा और उमेश यादन ने 10-10 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय टीम को कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 53 रन बना लिए है। भारत की पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 138 रन अभी पीछे है। डाविड मलान 26 जबकि क्रेग ओवरटन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्रिस वोक्स कोे चार, ओली राबिन्सन को तीन, जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड की टीम को बुमराह ने शुरुआत झटके दिए और पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच करवा कर चलता किया। उमेश यादव ने जो रूट को 21 रन के निजी स्कोर पर बोर्ड कर भारत को एक और सफलता दिलाई।

बता दें कि भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। इशांत शर्मा की जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया तो वहीं मोहम्मद शमी की वजह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इस टीम ने भी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। जोस बटलर की जगह टीम में जोस बटलर जबकि सैम कुर्रन की जगह क्रिस वोक्स को मौका दिया गया है।

टीमेंः भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड- जो रूट (कप्तान), ओली पाप, रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जानी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली राबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें