नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रनों पर आॅलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
शुभमन गिल ने मयंक के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद 44 रन बनाकर गिल आउट हुए फिर पुजारा बिना खाता खोले वापस लौटे। कप्तान कोहली को विवादित फैसले की वजह से शून्य पर आउट होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं श्रेयस अय्यर ने 18 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हुए। साहा को 27 रन के स्कोर पर सइू किया इसके बाद अगली गेंद पर आर अश्विन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
लंच के बाद मयंक ने 150 रन का आकड़ा छुआ और दूसरी बार टेस्ट में यह कमाल किया। इसी स्कोर पर वह विकेट के पीछे एजाज की गेंद पर कैच आउट हुए। अक्षर पटेल ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 113 गेंद का सामना करने के बाद 5 चौके और 1 छक्के की मदद से इस खिलाड़ी ने पचास रन पूरे किए। जयंत यादव 12 रन और सिराज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बता दें कि भारतीय टीम को तीन बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में करने पड़े, क्योंकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हैं। इनके स्थान पर कप्तान विराट कोहली, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। वहीं, न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन के स्थान पर डैरिल मिचेल को खिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। क्योंकि विलियमसन चोटिल हैं।
टीमेंः भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- टाम लाथम (कप्तान), विल यंग, डैरिल मिचेल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टाम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउथी, एजाज पटेल और विलियम समरविले।