नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी आक्रमण करने का निर्माण किया है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के टी20 विश्व कप खेलने वाली प्लेइंग इलेवन में बदलाव है। श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर की वापसी हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी करने वाले वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका मिला है।
टीमें: भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एस्टल, लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।