नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहाँ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी आक्रमण करने का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
? Toss Update ?
Pakistan have elected to bowl against #TeamIndia. #T20WorldCup #INDvPAK
Follow the match ▶️ https://t.co/eNq46RHDCQ pic.twitter.com/YT4Y3zTwYP
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारी है ऐसे में विराट कोहली पर टीम इंडिया के इस शानदार इतिहास को कायम रखने की जिम्मेदारी है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस बार अपने खराब इतिहास को बदलना चाहेंगे। टीम इंडिया ने इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के पिछले पांचों मैचों में हराया है।
टीमें: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन– बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।
Match 16. Pakistan XI: B Azam, Mohammad Rizwan, F Zaman, M Hafeez, S Malik, A Ali, S Khan, I Wasim, H Ali, H Rauf, S Afridi https://t.co/eNq46RHDCQ #INDvPAK #T20WC
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
? Team News ?
Here's #TeamIndia's Playing XI ? #T20WorldCup #INDvPAK
Follow the match ▶️ https://t.co/eNq46RHDCQ pic.twitter.com/ugEtC8YMER
— BCCI (@BCCI) October 24, 2021