28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

Ind vs SA 1st T20 : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जा रहा है। जहां साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।

साउथ अफ्रीका की टीम के अहम खिलाड़ी एडम मारक्रम इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। उनको कोरोना टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है। भारतीय टीम की तरफ से इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे। दिनेश कार्तिक को लंबे समय बात प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

रिषभ पंत आज के मैच में कप्तानी वाले भारत की तरफ से टी20 में टीम के दूसरे सबसे युवा कप्तान होंगे। महज सुरेश रैना ने 23 साल और 197 दिन की उम्र में भारत के टी20 टीम की कप्तानी की थी। पंत की उम्र 24 साल 249 दिन है। महेंद्र सिंह धौनी को जब टी20 टीम की कप्तानी मिली थी तब उनकी उम्र 26 साल और 68 दिन थी। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 28 साल 41 दिन में भारत के टी20 टीम की कप्तानी की थी।

टीमें: भारत की प्लेइंग इलेवन- इशान किशन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहलबऔर आवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन – तेंबा बवूमा (कप्तान), रिजा हेनड्रिक्स, डेविड मिलर, त्रिस्तान स्तुब्स, वायने परनेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबादा और एनरिक नार्खिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें