लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी- 20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत के पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।
भारतीय टीम में दीपक हुड्डा को टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला है। रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपा। वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को जगह दी गई। रवींद्र जडेजा की भी टीम में नवंबर के बाद वापसी हुई है इस टीम में स्पिनर के तौर पर चहल को शामिल किया गया और उन्हें रवि बिश्नोई पर तरजीह दी गई है।
वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी हुई है तो वहीं आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका की टीम भी लय में दिख रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
टीमें: भारतीय की प्लेइंग इलेवन टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्रा सिंह चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन टीम- पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा।