28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

IND vs WI 2nd T20: भारत को वेस्टइंडीज से मिली 5 विकेट से हार, सीरीज में 1-1 की बराबरी

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज की बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार का वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही कप्तान रोहित शर्मा पारी की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव (11), 5वें ओवर में श्रेयस अय्यर (10) और 7वें ओवर में ऋषभ पंत (24) के विकेट का पतन हुआ। हार्दिक और जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई, मगर 14वें ओवर में होल्डर ने पांड्या को आउट कर भारत को 5वां झटका दिया।

जडेजा को 17वें ओवर में ओबेद मेककॉय ने 27 के निजी स्कोर पर आउट किया। मेकॉय ने 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक (7), अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) को आउट कर टी20 क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया। जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर में आवेश खान (8) को बोल्ड कर भारतीय पारी को 19.4 ओवर में 138 रनों पर समेट दिया।

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 139 रन बनाने थे और इस टीम ने ब्रैंडन किंग की 68 रन की पारी के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाते हुए मैच में 5 विकेट से ही जीत दर्ज कर ली। पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है। मैककॉय को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया।

वेस्टइंडीज को पहला झटका हार्दिक पांड्या ने काइल मेयर्स को 8 रन पर अश्विन के हाथों कैच करवा कर दिया। कप्तान निकोलस पूरन ने 14 रन बनाए और उन्हें अश्विन की गेंद पर अपना विकेट गंवाना पड़ा। हेटमायर को जडेजा ने 6 रन पर आउट कर दिया। ब्रैंडन किंग ने 52 गेंदों पर 68 रन बनाया और उन्हें आवेश खान ने आउट किया। पावेल को अर्शदीप सिंह ने 5 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद थामस ने नाबाद 31 रन और स्मिथ ने नाबाद 4 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की तरफ से मैककॉय ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लिए।

टीमेंः भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैककॉय।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें