28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

IND vs WI: भारत में वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराकर टी-20 सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज की बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच शुक्रवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला गया। जहां वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 187 रनों को लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इस तरह से वह यह मैच 8 रनों से हार गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना लिया। वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी रही। शुरुआत पांच ओवरों में टीम ने 34 रन बनाए। छठे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। काइल मेयर्स को यजुवेंद्रा चहल ने 9 रन पर आउट किया। दूसरा झटका नौवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रेंडन किंग को 22 रन पर पवेलियन भेजा। तीसरा झटका 19वें ओवर में लगा। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। रोवमन पावेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नही। टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। शेल्डन कोटरेल ने ईशान किशन को दो रन पर पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 59 रन पर लगा। रोहित शर्मा को 19 रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। भारत को तीसरा झटका 72 रन पर लगा। सूर्यकुमार यादव को आठ रन पर रस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली को 52 रन पर आउट करके चेज ने टीम इंडिया को चैथा झटका दिया। भारतीय टीम को पांचवा झटका वेंकटेश अय्यर के तौर पर लगा। वह 33 रन बनाकर रोमेरियो शेफर्ट की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत 52 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीमेंः भारतीय प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्रा चहल।

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेज, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन काटरेल।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें