28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

IND vs ZIM 1st ODI: भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

केएल राहुल के लिए यह बेहद खास मौका है क्योंकि वह बतौर कप्तान पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना वनडे डेब्यू इसी टीम के खिलाफ 2016 में किया था। एक तरफ जहां भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही है तो वहीं जिम्बाब्वे ने हालिया कुछ महीनों में शानदार क्रिकेट खेली है।

जिम्बाब्वे की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टी20 और वनडे में मात दी है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने जिम्बाब्वे की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। केएल राहुल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी। खासतौर से शिखर धवन जोकि हालिया वेस्टइंडीज दौरे से यहां आए हैं क्योंकि केएल राहुल लंबे वक्त बाद इंजरी से वापस आ रहे हैं और उनके लिए यह आसान बिल्कुल नहीं होगा।

टीमेंः भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन- तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड नगारावा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें