एजेंसी |एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में फतेह हासिल करते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. कोरिया के बुसान में हुए मैच में भारत ने ईरान को 42-32 से हराया. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारत 8वीं बार चैंपियन बना है. 8वीं बार ये खिताब को अपने नाम किया है.
बता दें कि भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने सुपर 10 के साथ टीम का नेतृत्व किया. खेल के शुरुआत में 5 मिनट पहले टीम ईरान से पिछड़ गई थी. लेकिन बाद में पुरुषों की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली थी.
भारतीय कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 19 वें मिनट में ईरान को पछाड़ दिया. दूसरे हाफ में भारत 23-11 से आगे रहा.
मैच तब ज्यादा दिलचस्प हो गया जब ईरान ने 2 मिनट बाकी रहते हुए स्कोर को 38-31 तक ला दिया था. जिससे की भारतीय टीम पर थोड़ा दबाव आया था. लेकिन फिर मैच में पलटी मारते हुए भारत ने 42-32 से जीत हासिल कर ली.
वहीं अब भारतीय कबड्डी टीमों के लिए अब 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में एशियाई खेलों का सिलसिला शुरु होगा.