28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

भारत ने लद्दाख में तैनात किया K-9 वज्र , 50 किमी की दूरी तक दुश्मन पर हमला करने में सक्षम

नई दिल्ली। भारत ने एलएसी पर चीन की से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के फारवर्ड एरिया में K-9 स्वचालित होवित्जर रेजिमेंट को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि K-9 तोप लगभग 50 किमी की दूरी पर मौजूद दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम है।

K-9 वज्र तोपों की तैनाती किये जाने पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा कि यह तोपें ऊंचाई वाले इलाकों में भी काम कर सकती हैं। इसका फील्ड ट्रायल बेहद सफल रहा है। हमने अब एक पूरी रेजिमेंट तैनात कर दी है। जो वास्तव में बेहद मददगार साबित होगी।

नरवणे ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर पिछले 6 महीनों में स्थिति काफी सामान्य रही है। हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 13वें दौर की वार्ता होगी और हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचेंगे कि डिसएंगेजमेंट कैसे होगा। उन्होंने कहा कि हम चीन की सभी गतिविधियों पर नजर रखें हुए हैं। फिलहाल हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें