28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

इंडियन टेरेन ने लखनऊ के लुलु मॉल में स्‍टोर का उद्घाटन किया

लखनऊ | भारत के प्रमुख मेन्‍स हाई-स्‍ट्रीट फैशन ब्राण्‍ड इंडियन टेरेन ने देश के तेजी से बढ़ रहे फैशन हब्‍स में से एक में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए उत्‍तर प्रदेश में अपने 10वें स्‍टोर के शुभारंभ की घोषणा की है, जोकि लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित है। लखनऊ के सबसे बड़े मॉल में 750 वर्गफीट में फैला यह ब्राण्‍ड का कलात्‍मक स्‍टोर है और उत्‍तर प्रदेश में फैशन को लेकर सचेत उपभोक्‍ताओं को लगातार सेवा दे रहे इंडियन टेरेन के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। इस स्‍टोर का उद्घाटन भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने किया। अपने लॉन्‍च का जश्‍न मनाते हुए, यह आउटलेट ग्राहकों के लिये कई रोमांचक शुरूआती ऑफर्स पेश कर रहा है। इसका फोकस मुख्‍य रूप से डेनिम की एक बड़ी रेंज और प्रीमियम फैब्रिक्‍स से बनी कंस्‍ट्रक्‍टेड क्‍लॉथिंग जैसे उत्‍पादों पर है। इन्‍हें बेहतरीन सिलाई के साथ आराम देने के लिये बनाया गया है।

नया लॉन्‍च हुआ आउटलेट ग्राहकों को खरीदारी का एक लक्‍जुरियस और शानदार अनुभव भी देता है, जहाँ इंडियन टेरेन के खूबसूरती वाले और मिश्रित आधुनिक डिजाइन ए‍लीमेंट्स एक सुखद और स्‍वागत करने वाला माहौल देते हैं। इस जगह को ब्राण्‍ड के नये-नये कलेक्‍शंस दिखाने के लिये सावधानी से तैयार किया गया है, ताकि खरीदार फैशनेबल और उच्‍च-गुणवत्‍ता के परिधान विकल्‍पों की एक बड़ी श्रृंखला में से खोज कर सकें। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, इंडियन टेरेन के प्रबंध निदेशक श्री चरथ नरसिम्‍हन ने कहा उत्‍तर प्रदेश के लोगों से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया ने हमें यह उपलब्धि हासिल करने में समर्थ बनाया है और लखनऊ हमेशा से इंडियन टेरेन का पसंदीदा बाजार रहा है। लुलु मॉल में उत्‍तर प्रदेश का हमारा 10वां आउटलेट पुरुषों को आधुनिक स्‍टाइल देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। हमारा मानना है कि कपड़े सिर्फ खुद को ढंकने के लिये नहीं होते हैं, बल्कि आपका आत्‍मविश्‍वास और व्‍यक्तित्‍व भी दिखाते हैं।

साल 2000 में अपनी स्‍थापना के बाद से ही पुरुषों के लिये उच्‍च-गुणवत्‍ता के परिधानों के लिये मशहूर एक भारतीय क्‍लॉथिंग ब्राण्‍ड होने के नाते, इंडियन टेरेन को अपनी बेहतरीन कारीगरी, हर बारीकी पर ध्‍यान देने और आधुनिक डिजाइनों के लिये अच्‍छी-खासी प्रतिष्‍ठा मिली है। इंडियन टेरेन आरामदायक और स्‍टाइलिश क्‍लॉथिंग पर फोकस कर अपने ग्राहकों की फैशन से जुड़ी तरह-तरह की पसंद को पूरा करता है। इंडियन टेरेन क्‍लासिक एलीमेंट्स का संयोजन आधुनिक ट्रेंड्स के साथ करता है और इसलिये फैशन को लेकर सजग रहने वाले लोगों के बीच एक लोकप्रिय पसंद है। गुणवत्‍ता और ग्राहक संतोष के लिये इस ब्राण्‍ड की प्रतिबद्धता ने अच्‍छी संख्‍या में ग्राहकों का आधार बनाया है, जिसके चलते ब्राण्‍ड ने नई उपलब्धियाँ हासिल करते हुए काफी वृद्धि की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें