मुम्बई। हाई स्ट्रीट असेन्शियल्स की ओर से आधुनिक इंडियन वियर ब्राण्ड इंडया ने बॉलीवुड अभिनेत्री एवं स्टाइल आइकन श्रद्धा कपूर को अपनी पहली ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। अब यह जानी-मानी अभिनेत्री ब्राण्ड का चेहरा होंगी और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्राण्ड के विज्ञापनों में इस आधुनिक इंडियन वियर ब्राण्ड को प्रोमोट करती नज़र आएंगी। इंडया, एक ओमनीचैनल फैशन ब्राण्ड है, आज की जीवनशैली एवं आधुनिक भारतीय महिलाओं की बदली पंसद एवं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ब्राण्ड की शुरूआत की गई। ब्राण्ड आज की महिलाओं के लिए एथनिक फैशन और नए डिज़ाइन लेकर आता है जो अपने पारम्परिक एथनिक वियर को विश्वस्तरीय फैशन के अनुसार आधुनिक लुक देना चाहती हैं। श्रद्धा कपूर एक ऐसी पर्सनेलिटी हैं जिन्हें फैशन के साथ एक्सपेरिमेन्ट करने के लिए जाना जाता है, ऐसे में वे ब्राण्ड के लिए परफेक्ट चेहरा हैं। इस अवसर पर तन्वी मलिक एवं षिवानी पोद्दार, सह-संस्थापक, इंडया ने कहा कि श्रद्धा आज के दौर की आधुनिक महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं- जो आधुनिक होने के साथ-साथ स्वतन्त्र और जागरुक भी हैं। वे आज़ादी की भावना से भरपूर इंडया महिलाओं के दृढ़ इरादे और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। ऐसे में उनके साथ हमारी साझेदारी उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाएगी और हमें उन लाखों महिलाओं तक पहुंचने में मदद करेगी जो भावनात्मक रूप से हमारे ब्राण्ड के साथ जुड़ सकेंगी। हमें विश्वास है कि श्रद्धा की आवाज़ इन महिलाओं को अपने फैशन में बोल्ड एवं आरामदायक विकल्प चुनने और एक्सपेरिमेन्ट करने के लिए प्रेरित करेगी। हमें खुशी है श्रद्धा अब से ब्राण्ड इंडया का चेहरा होंगी। ब्राण्ड की पहली अम्बेसडर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘‘इंडया ने आधुनिक भारतीय महिला के लुक को खूबसूरती से संवारने के लिए इंडियन फैशन को नया रूप दिया है। मुझे हमेशा से स्टाइलिश कपड़े पसंद आते हैं, जो पहनने में आरामदायक भी हों। इंडया की तरह मैं अपने स्टाइल में एक्सपेरीमेंट करना बहुत पसंद करती हूं। मैं एक इंडया महिला हूं और उनके साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।