नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज में नया 4G बजट स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने इसके दो कलर वेरियंट उतारे हैं। यह ग्रे और शैंपेन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
लायन्स 4G की खासियत यह है कि यह 4G VoLTE स्मार्टफोन है। यानि इससे आप डाटा का इस्तेमाल कर कॉल कर सकते हैं।
फीचर्स
डिस्प्ले – 5 इंच (FWVGA)
कैमरा -5MP/2MP
रैम -1GB
प्रोसेसर – 1.3 GHz
मेमोरी – 8 GB
बैटरी – 2000 mAh
एंड्रॉयड – 6.0 मार्शमैलो
कंपनी ने फोन की कीमत 5,499 रुपये रखी है।